आंदोलनकारी जेपी पांडेय को श्रद्धांजलि दे, मूर्ति लगाए जाने की मांग को दोहराय

हरिद्वार। उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय जेपी पांडे की याद में श्रवणनाथ नगर स्थित धर्मशाला के प्रांगण में आंदोलन कारी जेपी पांडे को याद करते हुए उत्तराखंड के कोने-कोने से आए सभी आंदोलनकारी व मंच के कार्यकर्ताओं ने जेपी पांडे के चित्र पर पुष्पमाला व श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


इस अवसर पर आंदोलनकारी मंच के संरक्षक आंदोलनकारी नेता धीरेंद्र प्रताप, पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा, आंदोलनकारी विजय भंडारी, मीरा रतूड़ी, सुभाष सैनी आदि ने स्वर्गीय जेपी पांडे की याद को ताजा रखते हुए उनकी याद में नगर निगम चौराहे पर स्वर्गीय जेपी पांडे की मूर्ति लगाए जाने की मांग को दोहराया।