हरिद्वार। कोरोना संक्रमण काल में प्रशासनिक कमियों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज करने पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुये प्रेस की स्वतंत्रता का हनन करने वाले ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। यहां आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में यह भी मांग की गई कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तरह कुछ वेबपोर्टल और स्मारिकाओं के लिए लाखों के विज्ञापन प्रदान किए हैं उसी तरह अन्य राज्य के लघु और मझोले समाचार पत्र पत्रिकाओं वह छोटे वेब पोर्टलों को भी विज्ञापन जारी किए जाए। यूनियन ने बैठक में निर्णय लिया कि वह शीघ्र ही जरूरतमंद मरीजों की आवश्यकताओं के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेगी। साथ ही
सामाजिक सरोकारों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण करेगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि सदस्यों के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू की अध्यक्षता एवं महासचिव सुदेश आर्या के संचालन में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट सहित सुनील शर्मा, सूर्या सिंह राणा, धीरेन्द्र सिंह रावत, राजवेंद्र कुमार, भगवती प्रसाद गोयल, चौ महेश सिंह, नवीन कुमार, अश्वनी धीमान आदि उपस्थित रहे।
कोरोना काल में प्रशासनिक कमियां उजागर करने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर एनयूजे(उत्त) का निन्दा प्रस्ताव