आतंक का पर्याय बने बावरिया गिरोह के चार सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार(विकास चौहान): हरिद्वार जिले के कई थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने बावरिया गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरिद्वार ज्वालापुर सिडकुल रानीपुर और कनखल थाना क्षेत्र में इस गिरोह द्वारा कई चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है इस गिरोह के सदस्य को पकड़कर पुलिस राहत की सांस ले रही है। क्योंकि इस गिरोह के द्वारा हरिद्वार में कई घटनाओं को अंजाम दिया था अब पुलिस इनके बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
बावरिया गिरोह के सदस्य हरिद्वार में चैन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे इनके आतंक से लोग काफी परेशान थे इस गिरोह के सदस्य महिलाओं को अपना निशाना बनाया करते थे और उनके गले से चेन तोड़कर फरार हो जाया करते थे। पुलिस के लिए इस गिरोह को पकड़ना काफी मुश्किल हो रहा था मगर आज मुखबिर की सूचना पर बावरिया गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें 2 महिला भी शामिल है। एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि सिडकुल रानीपुर सहित ज्वालापुर थाना और कनखल थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की कई घटनाएं हुई थी इसको लेकर मेरे द्वारा एक टीम गठित की गई थी टीम द्वारा आज इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया इनक पास से चोरी की गई चार चेन सहित घटना में इस्तेमाल की गई तीन बाइकों को भी बरामद किया है। यह गिरोह अकेली आती-जाती महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे इस गिरोह की वजह से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल था यह अंतर राज्य गिरोह है हम दूसरेे राज्यसे भी संपर्क में है और इनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। इस मामले में हमारे द्वारा तफ्तीश की जा रही है और इस गिरोह के बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा
हरिद्वार में आतंक का पर्याय बने बावरिया गिरोह के सदस्यों को पकड़कर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
अब देखना होगा पुलिस अब तक इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़कर लोगों को राहत देती है क्योंकि इस गिरोह के सदस्य जिस तरह से अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे उससे हरिद्वार में लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था