अनिल बलूनी के प्रतिनिधि के तौर पर संबित पात्रा इगास पूजा को जा रहें पौडी


हरिद्वार। इगास पूजा  के लिए दिल्ली से पौड़ी जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित   पात्रा आज कुछ  समय के लिए हरिद्वार में रुके इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के प्रतिनिधि के तौर पर इगास पूजा के लिए उनके गॉव कोट गॉव जा रहे ये उनकी धार्मिक यात्रा है । दरसल अनिल बलूनी का स्वास्थ कुछ समय से खराब चल रहा है जिसके चलते वे हॉस्पिटल में भर्ती है । अनिल बलूनी ने इगास पूजा का आवाहन किया था । साथ ही संदीप पात्रा ने कहा कि उत्तराखण्ड से बाहर रह रहे सभी उत्तरखण्ड वासियो को उत्तराखण्ड में आकर अपने लोक पर्व पर बनाने चाहिए ।