हरिद्वार: हरिद्वार में आगामी कुंभ को लेकर अखाड़ों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बडा अखाड़ा उदासीन ने इसकी शुरुवात माँ गंगा की पूजा अर्चना के साथ की।अखाड़े के साधु संतो ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर विधि विधान के साथ गँगा पूजा और गँगा आरती की गई।
गंगा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में अखाड़े के संत और महंतो के साथ सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और कुम्भ मेला तथा जिले के प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद रहे। अखाड़े के वरिष्ठ संतो ने माँ गंगा का दुग्धाभिषेक और गंगा आरती की। अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वरानंद का कहना है की अखाड़े द्वारा गंगा पूजन के साथ ही कुम्भ कार्य की शुरुवात कर दी गई है ।
वहीं सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि संतो के सानिध्य में ही कुंभ का आयोजन होने जा रहा है और संतो के आशीर्वाद से ही ये कुंभ निर्विध्न सम्पन होगा। पूजा के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा, हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, एसएसपी सेंथिल अवुडई कृष्णराज एस, उपमेलाधिकारी हरवीर सिंह , गँगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा समेत कई साधु संत और अधिकारी मौजूद रहे।
बड़ा अखाड़ा उदासीन के गँगा पूजन के साथ ही 2021 कुम्भ मेले की तैयारी शुरू