बहादरपुर जट में राज्य स्थापना दिवस पर लगा रक्तदान शिविर


हरिद्वार। कहते रक्त दान सबसे महान दान है जिसमें किसी भी जाती धर्म की पहचान होना जरूरी नहीं होता एक यही वस्तु है जहां व्यक्ति जात—पात और जाति धर्म से उपर उठकर एक दूसरे की मदद भी करता है इसी कड़ी में बहादरपुर जट में महामना सेवा संस्थान और बंजरग दल द्वारा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ कर भाग लिया। इस मौके पर समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने शिविर में पहुंच कर रक्तदान करने आए युवकों सहित आयोजकों को सम्मानित किया साथ ही कहा कि रक्त दान करना बहुत ही महान कार्य है इससे मुसिबत में पड़े किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है साथ ही अगर एक व्यक्ति डॉक्टरी सलाह के अनुसार रक्तदान करता रहता है तो उसका रक्त चाप भी नियंत्रीत रहता है।