हरिद्वार(विकास चौहान): अपने डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए उत्तराखंड में लोगो ने नए पैतरे अपनाने शुरू कर दिए है। दो मामले सामने आए है जहाँ एक पौड़ी निवासी युवक ने आधार कार्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री को हर की पौड़ी उड़ाने की धमकी दे डाली और अब एक युवक ने तो हद की पर कर डाली। बैंक अकाउंट न खुल पाने से नाराज हरिद्वार में इस युवक ने ट्रेन की बोगी में ही आग लगा दी।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में आगजनी करने वाले आरोपी युवक को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टिहरी जिले का रहने वाला है और बैंक में अकाउंट ना खुलवा पाने के कारण नाराज होकर युवक ट्रेन के कोच में आग लगाई थी।
एक दिन बाद ही जीआरपी अधिकारियों ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर के एक कोच में सुबह दस बजे के लगभग आग लग गई। फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
बृहस्पतिवार को भी दून हावड़ा एक्सप्रेस में भी आग लगाने का प्रयास किया गया हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह टिहरी जिले का रहने वाला है। गोविंद सिंह काफी समय पहले हरिद्वार आ गया था लेकिन यहां उसके पैसे चोरी हो गए। इसके बाद वह यहां होटल में काम करने लगा इस दौरान उसने बैंक में खाता खुलवाने की कोशिश की लेकिन आधार कार्ड और कोई अन्य आईडी ना होने के कारण उसका खाता नहीं खुल सका। इससे नाराज होकर गोविंद सिंह ने ट्रेनों के कोच में आग लगाना शुरू किया। आपको बता दें कि बीती 10 नवंबर को भी आधार कार्ड ना बन पाने की वजह से नाराज एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर कॉल करके हर की पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिसके बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।