हरिद्वार(विकास चौहान): हरिद्वार के बंगाली मोड़ स्थित गीता मंदिर के सामने भारतीय ई रिक्शा चालक कामगार संघ के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया। दौरान यूनियन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ धूम सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अब्बास नकवी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि ई रिक्शा चालकों के हितों के लिए ही उन्होंने इस यूनियन की स्थापना की है, रिक्शा चालकों का उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा यदि कही भी कोई उत्पीड़न चालको का होता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। वही हरिद्वार अध्यक्ष डॉ धूम सिंह ने कहा कि जिलाध्यक्ष के रूप में उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। वही रिक्शा चालकों के उत्पीड़न को रोकने के लिए संगठन को मजबूत करने का काम भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही उत्पीड़न को रोकने के लिए वो एक सिस्टम बनाने जा रहे है जिसमे ई रिक्शा चालकों का यूनिक आईडी कार्ड बनाया जाएगा जिसमे उस चालक का आधार कार्ड लिंक होगा ताकि उस कार्ड के माध्यम से कही भी ऑनलाइन सर्च करते ही उसकी सारी जानकारी निकलकर सामने आ जाये। इससे पुलिस वेरिफिकेशन में तो मदद मिलेगी ही साथ ही यदि किसी यात्री का सामान राह जाए या उसके साथ जोई घटना घट जाए तो इससे चालक को खोजने में भी आसानी होगी। कार्यक्रम में बलवीर सिंह सैनी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचर्य, कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा, शुभम अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।
भारतीय ई रिक्शा चालक कामगार संघ के हरिद्वार जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ धूम सिंह, कार्यालय का भी हुआ उद्घाटन