दर्जी की दुकान पर जा रहे नाबालिग से किया कुकर्म, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज


लक्सर(जाने आलम): लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुकर्म का मामला सामने आया है, जहाँ के सीमली मोहल्ले में 21 वर्षीय युवक ने 12 वर्षीय नाबालिग के साथ उस समय कुकर्म किया जब वह अपने घर से दर्जी की दुकान पर कपड़े लेने जा रहा था। ये नाबालिग अपने घर से दर्जी की दुकान पर जा रहा था तभी, रास्ते मैं ही सिमली के ही एक युवक ने उनके नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर रेलवे लाइन की तरफ ले गया और जहां पर उसके साथ कुकर्म कर डाला। नाबालिक ने अपने घर जाकर परिजनों से आप बीती सुनाई परिजन आनन-फानन में पीड़ित को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे और वहां पर लक्सर पुलिस को तहरीर दी। लक्सर पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाबालिक का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी के खिलाफ पोस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सिमली मोहल्ले के रहने वाले एक नाबालिग के साथ कुकर्म किया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है बहुत जल्द आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएग।