देव दीपावली पर दीयों से जगमगा गई हर की पौड़ी, दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि।

हरिद्वार(विकास चौहान): सनातन धर्म मे कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है और देव दीपावली का त्यौहार विषय फलदायी होता है। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीवाली का पर्व बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देव दीपावली के अवसर पर हरिद्वार हर की पौड़ी पर कई हजार दीप जलाए गए। इस दौरान देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। वही हजारो हजार दीप प्रज्वलित होने से हर की पौड़ी क्षेत्र का नजारा अलग ही देखते बन रहा था, चारो तरफ दीपको के प्रकाश की भव्य रोशनी जगमगा रही थी, इस रोशनी के दूर दूर से आये श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी और खींच लिया।  
मान्यता है कि आज के दिन देवता दीपवली मानते है आज का दिन का काफी महत्व है आज के ही दिन बलि राजा से भगवान विष्णु को मुक्ति मिली थी और वो स्वर्ग में पधारे थे और आज के दिन सारे देवताओ ने दीपावली जैसा त्यौहार मनाया था इसी लिये आज के दिन को देव दीपावली कहा जाता है। हरिद्वार में हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के साथ तमाम गंगा घाटो पर भक्तो ने भी दीप जलाकर दीपवली मनायी साथ ही हर की पौड़ी पर आतिशबाजी का नजारा देखने ही लायक था। हर की पौड़ी की प्रमुख संस्था गंगा सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों को भी नमन कर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।