हरिद्वार। हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के बलात्कार के बाद नृशंस हत्या का आक्रोश जहां पूरे देश है वहीं आज हरिद्वार में में इस घटना को लेकर जहां एक और लोगों में आक्रोश है वहीं डॉ प्रियंका के लिए श्रृद्धा भी है। इसी कड़ी में श्री ब्रह्मण सभा और देवभूमि सिविल सोसायटी ने गंगा घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करी।
शनिवार को प्रेमनगर घाट पर आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा कि जहां एक और प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारे दे रहे है वहीं देश में लगातार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है जो समाज को शर्मिन्दा कर रही है। उन्होंने कहा कि बलात्कार जैसे अपराध के लिए मृत्यु दण्ड से कम कोई सजा नहीं होने चाहिए और ऐसे अपराध के लिए फास्ट टेक कोर्ट बनानी चाहिए। सरकार को चाहिए की वे ऐसे अपराध पर ऐसा कड़ा कानून लाये ताकि ऐसा सोचने वाले के मन में सजा का भय हो।
इस अवसर पर समाजसेवी नरेश रानी गर्ग ने इस कांड की जमकर आलोचना की और कहा कि दोषियों को शीघ्र फाँसी मिले। इस अवसर पर मौजूद लोगों में देवभूमि सिविल सोसायटी के महासचिव जेपी बडोनी, सोमपाल कश्यप, आर्यन उपाध्याय, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष आदेश भार्गव, स्वामी विवेकानन्द ब्रह्मचारी, भागवताचार्य पवन शास्त्री और पडिंत मंयक उपस्थित रहें।
डॉ प्रियंका रेड्डी को गंगा घाट पर दी श्रृद्धांजलि, अपराधियों को जल्द फांसी की करी मांग