हरिद्वार(विकास चौहान): धर्मनगरी हरिद्वार में डेंगू को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारबाजी की। कोंग्रेसियो ने राज्य सरकार पर डेंगू की रोकथाम में नाकाम होने का आरोप लगाया और डेंगू से मरने वाले लोगो के परिजनों को दस लाख रूपए का मुआवजा और स्थाई नौकरी देने की मांग भी की।
हरिद्वार के कनखल में किये गए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी शामिल रहे है। इस दौरान कोंग्रेसियो ने आरोप लगाया कि दो कैबिनेट मंत्री और एक भाजपा सांसद हरिद्वार के होने के बावजूद राज्य सरकार डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने में नाकाम है। मंत्री और सांसद डेंगू पीड़ितों का हाल तक नहीं पूछते और न ही उसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाते। कोंग्रेसियो ने राज्य सरकार से माँग की है कि राज्य में डेंगू इलाज फ्री किया जाए, डेंगू से मरने वाले के परिजनों को दस लाख रूपए का मुआवजा और उसके परिजनों को स्थाई नौकरी दी जाए। प्रदर्शन में यंग ब्रिगेड सेवादल के महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा, कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर, दीपक टण्डन, मनु कुमार आदि दर्जनों कांग्रेसी और कांग्रेस सेवादल के कार्यकता शामिल रहे।
काँग्रेस ने की डेंगू से मरने वाले परिजनों को 10 लाख रुपये और स्थाई नौकरी देने की माँग