हरिद्वार। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है , धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने आशंका जताई जा रही है। जिसको देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरिद्वार स्थित कमलदास की कुटिया आश्रम में स्नान ड्यूटी में तैनात किये गए पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई।
कमलदास की कुटीया में हुई आज की बैठक के दौरान हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस बताया कि स्नान के दिन संपूर्ण मेला क्षेत्र को 9 ज़ोन और 32 सेक्टर में विभाजित किया गया है। हर की पैड़ी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी जिस को नियंत्रित करने के लिए बाहर से पुलिस फ़ोर्स मंगाया गया है। जिसमे 4 कम्पनी पीएसी , 3 कम्पनी बम निरोधक दस्ते , 3 कम्पनी जल पुलिस और 2 टीमे डॉग स्कॉयड समेत कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वही एसएसपी ने ये भी कहा कि हर की पौड़ी पूरी तरह सुरक्षित है, लगातार निगरानी रखी जा रही है। भीड़ का दबाव बढ़ने पर रुट डाइवर्जन प्लान को लागु किया जायेगा।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने को पुलिस ने मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में बांटा