लालतारो पुल पर धू—धू पर जल उठी कार, कूद कर बचायी जान, देखे ​वीडियो


हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के लालतारावा पुल पर उस समय अफरा तफरी बन गयी जब हरिद्वार से चड़ीघाट की और जा रही कार धू धू कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि एन वक्त पर कार में सवार यात्रियों ने कार से कूद कर जांन बचायी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुताना निवासी अंकित गर्ग और उसकी पत्नी और पुत्री कार में सवार थे। तभी शार्ट सर्किट लगने से वेगनआर कार में आग लग गयी। जिस पर अफरा तफरी में अंकित ने पत्नी और पुत्री सही कार से कूद कर जान बचायी। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 


देखे ​वीडियो------------>