हरिद्वार। उत्तराखंड के सांसद तीरथ सिंह रावत का आज देहली से पौड़ी जाते हुए हादसे का शिकार हो गए ।
दिल्ली से पौड़ी जीते समय करीब सुबह 7 बजे हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सांसद तीरथ सिंह रावत को हल्की चोट आई। जिसके बाद हरिद्वार की डाम कोठी में करीब 1 घंटे आराम करने के बाद उन्हें ऋषिकेश ऐम्स जाया गया।
पौड़ी सांसद का दिल्ली से लौटते समय हरिद्वार में एक्सीडेंट