हरिद्वार(विकास चौहान): टाइगर और हाथियों के लिए प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिये है। शुक्रवार को राजाजी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दीपक कुमार ने चीला रेंज के मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से गेट के दरवाजे को खोला। इस दौरान उनके साथ वार्डन अजय शर्मा, रेंजर अनिल पैन्यूली समेत तमाम विदेशी पर्यटक भी मौजूद रहे। अब 4 महीने की वार्षिक बंदि के बाद सैलानी फिर से राजाजी पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।
जंगली गजराजों व् विलुप्ति की ओर अग्रसर बाघो के संरक्षण व् संवर्धन के लिए मसहूर राजाजी टाइगर रिजर्व के तीनो गेट आज से सैलानियों के लिए खोल दिए गए। पार्क की चीला रेंज में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पार्क के उप निदेशक दीपक कुमार ने पिछले पांच माह से बंद गेट को पर्यटको के लिए खोल दिया गया है। वंही इस बार जल्द ही कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर पर्यटकों के लिए ऑन लाइन व्यवस्था भी जल्द शरू कर दी जाएगी साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों से सफारी को लेकर उनका फीड बैक भी जाना जाएगा ।
वंही पिछले वर्षो के मुकाबले आज पहले दिन ही कई देशी विदेशी सैलानियों ने भी पार्क के खुलते पार्क की सैर की। यहाँ आये सैलानियों का कहना है की वे पिछले कई वर्षो से यंहा आ रहे है यंहा की जैव विविधता व् वन्यजीवों की प्रचुरता उन्हें लुभाती है।
राजाजी टाइगर रिजर्व के दरवाजे खुले, जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक