रंग लाई संजय की मेहनत, लम्बे समय से लीकेज पाइप लाइन हुई ठीक


हरिद्वार। चंडी चौराहे से रेलवे रोड मार्ग, पुराने लाल तारों पुल स्थित जल संस्थान, जल निगम की लापरवाही की वजह से शुद्ध पेयजल, पाइप लाइन से लीकेज होने के कारण माँ गंगा में शुद्ध पेयजल गंदा होकर जा रहा था पेयजल पाइप लाइन लीकेज  स्थाई विकल्प को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में लंबे समय से आंदोलन चलाया जा रहा था। आंदोलन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री सचिवालय से दिशा निर्देश के उपरांत जल संस्थान द्वारा पाइपलाइन लीकेज का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ होने पर स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का संयुक्त रूप से आभार जताया।


इस अवसर पर पूर्व कृषि उतोड़न मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा धर्मनगरी का यह मुख्य मार्ग है चंडीघाट से रेलवे मार्ग, बस अड्डा व शहरी क्षेत्र को जोड़े जाने वाले इस मार्ग पर काफी समय से जल संस्थान, जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से शुद्ध पेयजल बरबाद हो रहा था और गन्दा होकर माँ गंगा में बेहरा था इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के संज्ञान में लाकर मुख्यमंत्री के निर्देशन में अब यह कार्य स्थाई रूप से किया जाना चाहिए उन्होंने कहा यदि जल संस्थान, जल निगम, पी.डब्ल्यू.डी के अधिकारी इस मार्ग के कार्य मे लीपापोती करते है तो पुनः शासन प्रशासन के संज्ञान में लाकर आंदोलित मोहिम चलाई जाएगी।


इस अवसर पर चंडी चैराहे से रेलवे मार्ग पुराने लालतारो पुल स्थित शुद्ध पेयजल पाइपलाइन का कार्य प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में कुंदन सिंह ठाकुर, सतीश प्रजापति, ओमप्रकाश भाटिया, भूपेंद्र राजपूत, जयसिंह बिष्ट, प्रभात चौधरी, छोटेलाल शर्मा, मोहनलाल, राजकुमार कश्यप, खुशीराम, पंडित रविश शर्मा, पंडित रविन्द्र कीर्तिपाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।