हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद् की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। हरिद्वार पहुँची साध्वी प्राची ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को गाँधी जी का हत्यारा बता दिया। साध्वी प्राची इतने में ही नहीं रुकी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को भी नहीं बक्शा। साध्वी प्राची ने इंदिरा गाँधी पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की हत्या कराने का आरोप भी लगाया।
संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त वाले बयान पर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में साध्वी प्राची उतर आई है। हरिद्वार पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि नाथूराम गोड्से ने हत्या की उसे फांसी की सजा मिली। लेकिन पंडित नेहरू ने देश की धरोहर माने जाने वाले महात्मा गाँधी , सुभाषचंद बोस , वल्लभभाई पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या करवाई थी इसकी जाँच होनी चाहिए। इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा पर भी हत्या करवाने की आरोप मढ़ डाले। साध्वी ने कहा कि इंदिरा गाँधी ने ही प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की हत्या करवाई थी। प्रधानमंत्री मोदी को इन सभी की जाँच करानी चाहिए।