सांभर मेलाधिकारी के घर में घुसा ,  बचने को गंगा में कूदा , रेस्क्यू जारी 

देखे वीडियो----------->



हरिद्वार में बन्यजीवो का आबादी में प्रवेश का सिलसिला धमने का नाम ही नही ले रहा है । आज सुबह एक बार फिर एक सांभर जंगल से भटकते हुए कुम्भमेलाधिकारी दीपक रावत के आवास में घुस आया दीपक रावत द्वारा इसकी सूचना आपदा प्रबंधन व् वन महकमे को दी गई।  सुचना मिलते ही वन महकमे में हड़कम्प मच गया। मौके पर पंहुचे हरिद्वार वन महकमे और आपदा प्रबंधन की टीम को इसे रेस्क्यू करने में पसीने छूट गए। तमाम प्रयासों के बावजूद भी यह साम्भर कई बार वन महकमे की पकड़ से छूट कर गंगनहर में बार बार कूद रहा था। जल पुलिस व वन महकमा इसके रेस्क्यू में लगा हुआ है। वही मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जिस समय उन्होंने सांभर को देखा वो घायल अवस्था में था उनके द्वारा ही इसकी सुचना आपदा प्रबंधन व् वन विभाग को दी है।