लक्सर(जाने आलम): लक्सर श्री सीमेंट फैक्ट्री में डेमो दिखा कर्मचारियों को आग से बचने के लिए किया गया जागरूक। जिसमें लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा और अग्निशमन विभाग के एफ एस ओ महताब अली ने कर्मचारियों को डेमो दिखाया। उन्होंने कहा कि आग लगने पर अगर आप फंस जाते हो तो उससे कैसे बचा जा सकता है यह सभी गुर कर्मचारियों को सिखाए गए साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने कहा कि नशा नाश करता है इसलिए नशे से बचना चाहिए। और जो पैसा हम मेहनत करके नशे में बर्बाद कर रहे हैं उस पैसे को अपने बच्चों के ऊपर खर्च करना चाहिए, उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाएं अच्छा खाना खिलाएं और अच्छे संस्कार दें इसलिए सभी को चाहिए कि वह अपनी मेहनत की कमाई नशे में बर्बाद ना करें। साथ ही उन्होंने अपील की कि जो लोग भी फैक्ट्री में काम करते हैं और बाहर के रहने वाले हैं उन्हें अपना सत्यापन पुलिस द्वारा जरूर कराना चाहिए क्योंकि अगर कोई घटना हो जाती है और आप का सत्यापन नहीं है तो आप शक के घेरे में आ जाते हैं। इसलिए सत्यापन होना जरूरी है वही एफ एसओ महताब अली ने कहा कि उन्होंने आज अपने अधीनस्थों के साथ श्री सीमेंट फैक्ट्री में पहुंचकर डेमो के माध्यम से सभी कर्मचारियों को जागरूक किया है जिससे कि आपदा के समय आग से अपने जीवन को बचाया जा सके। वहीं श्री सीमेंट फेक्ट्री के जीएम आलोक मूरेलिया ने कहा की फैक्ट्री के सभी कर्मचारी हमारा परिवार है और हम इनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं। और साल में 13 बार सुरक्षा संबंधी बातें इन्हें बताते हैं महीने की 1 तारीख को इन्हें आपदा से बचने के गुर सिखाए जाते हैं। इस मौके पर अविनाश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक लक्सर, महताब अली एफ एस ओ लक्सर, आलोक मोरेलिया प्रबंधक श्री सीमेंट फैक्ट्री लक्सर, महादेव पवार, अमित मलिक, अश्वनी शर्मा आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
सीओ और एफएसओ ने फैक्ट्री कर्मचारियों को सिखाये आग से बचने के गुर