लक्सर(जाने आलम): लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित सभापति ने ली शपथ साथ ही चुने गए सभी 6 डायरेक्टर ने भी शपथ ली। शपथ लेने के बाद ही उन्होंने कहा कि जनता ने जो उन पर भरोसा किया है उस पर वह खरा उतरेंगे और किसानों की हित की लड़ाई लड़ेंगे। नवनिर्वाचित सभापति ने कहा कि किसानों की जो समस्या है जैसे ठंड में किसान गन्ना लेकर आते हैं उनके लिए टीन साइड की व्यवस्था नहीं है अलाव की व्यवस्था नहीं है पानी पीने की व्यवस्था नहीं है उस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि मील प्रबंधन की हठधर्मिता नहीं चलेगी। किसानों को सभी समुचित व्यवस्था दिलाई जाएगी। वही कार्यक्रम में पहुंचे उप जिला अधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि किसानों का जो साल 2018 का बकाया भुगतान लगभग 36 करोड रुपए था आज मिल प्रबंधन ने समिति को उसका चेक दे दिया है जिससे किसानों में खुशी की लहर है, किसान उत्साहित है। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी किसानों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है और प्रशासन किसानों के साथ कंधे से कंधा लगाकर साथ खड़ा है। क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता हैं। वही कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें और किसानों के हित की बात कही इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग, रविंदर चौधरी, विजेंदर चौधरी, इकबाल प्रधान, जयपाल फौजी, सत्येंद्र चौधरी, आशीष चौधरी, अमित, अजय, मंगता हसन, तुफैल अहमद, नीटू, संदीप, सत्यजीत चौधरी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
शपथ लेने पहुँचे चैयरमैन बोले , गन्ना किसानों के लिए व्यवस्थायें ठीक करें लक्सर शुगर मिल प्रबंधन।