हरिद्वार । हरिद्वार में शिक्षा विभाग द्वारा 20 वीं प्रांतीय विद्यालयी एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है। बुधवार को उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के सभी 13 जनपदों के सरकारी उच्चतर विधयालयो के छात्र छात्राएं शिरकत करने हरिद्वार पहुँचे है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज उत्तराखंड से ऋषभ पंत और वंदना कटारिया जैसे खिलाडी देश के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है, और इस तरह की प्रतियोगितायें उत्तराखंड की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने का माध्यम बनती है।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कई सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्रायें हिस्सा लेने हरिद्वार पहुँचे है। हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भरद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मंच मिलेगा।