'योग नगरी ऋषिकेश' होगा उत्तराखंड के नए रेलवे स्टेशन का नाम, पढ़िए कहाँ बनेगा ये स्टेशन

ऋषिकेश: उत्तराखंड में 'योग नगरी ऋषिकेश' नाम का एक नया रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। रेलवे ने इसके नाम को भी स्वीकृति दे दी है। बहुत जल्द ही इनके निर्माण कार्य की शुरुआत होने वाली है।
उत्तराखंड राज्य में रेल केंद्र सरकार द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना के तहत खंड गांव और पुरानी वन चौकी के बीच एक नया रेलवे स्टेशन बन रहा है। इसके नामकारण को लेकर ऋषिकेश नगर निगम के एमएनए ने जुलाई 2019 में रेलवे को पत्र लिखकर इस प्रस्तावित स्टेशन का नाम "योग नगरी ऋषिकेश" रखने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद रेलवे विभाग ने सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया से इसका सर्वे कराया था और अब इसकी मंजूरी भी प्रदान कर दी है। अब जल्द ही इसके निर्माण कार्य की शुरुआत होगी।
आपको बता दे कि अभी तक गढ़वाल जाने के लिए ऋषिकेश ही रेलवे का अंतिम रेलवे स्टेशन है इसके आगे की दूरी वाहनों द्वारा तय की जाती है लेकिन अब योग नगरी ऋषिकेश नाम से नए रेलवे स्टेशन बनने के बाद ये ही अंतिम रेलवे स्टेशन होगा जिसका फायदा स्थानीय लोगो के साथ साथ बाहर दूर देश विदेश से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को भी होगा।