सम्पूर्ण प्रवेज प्रक्रिया 'संवाद' हुई ऑनलाइन
हरिद्वार। आज के बाद आचार्यकुलम् डिजिटल क्रांति के साथ आ खड़ा हो गया है आज के बाद से आचार्यकुलम् में प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन शुरू हो गयी है। बुधवार को आचार्यकुलम् में आयोजित कार्यक्रम में रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के करकमलों से 'श्री गणेश' हुआ। इसके साथ ही संस्थान की सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया 'संवाद' ऑनलाइन हो गई। आज मध्यरात्रि (दिनांक 10-12-2019) से ही देश-विदेश से कोई भी प्रवेशार्थी इस हेतु पंजीकरण कर सकता है। प्रथम प्रवेशार्थी के रूप में इस अवसर पर अनुष्का पाल का पंजीकरण भी किया गया।
संस्थान की प्रधान समन्वयिका वंदना मेहता ने बताया कि आचार्यकुलम् की वेबसाइट www.acharyakulam.org पर दिए गए लिंक के माध्यम से कोई भी प्रवेशार्थी अपना पंजीकरण कर सकता है। पंजीकरण करते समय प्रवेशार्थी अपना आधार कार्ड, फ़ोटो व पंजीकरण शुल्क 1200 रुपए के ऑनलाइन भुगतान हेतु एटीएम कार्ड साथ रखें। प्रवेश परीक्षा हेतु देशभर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, आप अपने निकटतम केंद्र का चयन कर आगामी 5 जनवरी 2020 को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं।
अपने उद्बोधन में स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्यकुलम् विशिष्ट शिक्षण संस्थान है, जहाँ भौतिकता व विज्ञान के आलोक को आध्यात्मिकता से अमृतोपम बनाया जाता है व तकनीकी का विश्वकल्याण हेतु पवित्र साधन के रूप में प्रयोग किया जाता है।
मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि विनम्रता सर्वोच्च योग्यता है। शिष्य अपनी विनम्र भावना से स्वयं को आचार्य के सर्वश्रेष्ठ ज्ञान का सत्पात्र सिद्ध कर सकता है और यह योग्यता इस संस्थान में प्रवेशमात्र से ही सुलभ है।