लक्सर(जाने आलम): लक्सर हरिद्वार रोड़ पर एक विशालकाय अजगर निकल आने से से हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए रोड़ पर भारी भीड़ जमा हो गई। इससे पहले ये अजगर किसी को नुकसान पहुंचा पाता, कि किसी ने वन विभाग को सूचना दे दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया।
मामला लक्सर हरिद्वार रोड स्थित सीमेंट फैक्टरी का है जहाँ सोमवार को सड़क पर जंगल से निकलकर एक विशालकाय अजगर निकल आया। अचानक राहगीरों की नजर अजगर पर पड़ गई। अजगर को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच एक राहगीर ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कही मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिए। लक्सर वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग ने बताया कि जंगल से भटककर ये अजगर हाईवे पर पहुंच गया। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर जंगल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।
अचानक हाईवे पर निकल आया विशालकाय अजगर, फिर क्या हुआ पढें, पूरी खबर
• VIKAS CHAUHAN