अटल की जयंती पर हरिद्वार में पार्क का उद्घाटन


हरिद्वार। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज हरिद्वार में कई कार्यक्रम किए गए जिसमे  अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इसी क्रम में  हरिद्वार के सिंहद्वार के पास एक पार्क का उद्घाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किया। जिसका का  नाम भी अटल बिहारी वाजपेई पार्क  रखा गया है। यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जिसमें अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी गई और अटल बिहारी वाजपेई के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने इस पार्क में वृक्षारोपण भी किया अटल बिहारी वाजपेई की याद में किए गए इस वृक्षारोपण के बाद मदन कौशिक ने कहा कि आज देश में अटल बिहारी वाजपेई के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है जिसका बीजेपी पूरी तरीके से अनुसरण कर रही है मदन कौशिक ने कहा कि इस पार्क में शीघ्र ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी |