बाइक टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, घायलों को सड़क पर ही छोड़ आरोपी फरार


लक्सर(जाने आलम): लक्सर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के पास आमने सामने की बाइक की भिड़ंत में एक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वमहिला सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल मृतक के 4 वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। 30 वर्षीय युवक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दरगाह पुर गांव का रहने वाला है वह अपनी मोटरसाइकिल से लक्सर डॉक्टर के यहां बच्चे का पैर का प्लास्टर कटाने के लिए जा रहे थे। लेकिन मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के पास तेज गति से आ रहे तीन युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे सिताब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी वह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना लक्सर पुलिस को दी गई लक्सर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार युवकों की तलाश कर रही है इस दुखद घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है वही ग्राम प्रधान पति मोहम्मद आरिफ का कहना है कि ग्रामीण बाइक से अपने बच्चों को दवाई दिलाने जा रहा था लेकिन मुंडा खेड़ा गांव के पास तेज गति से लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए तीन युवकों ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है वह पत्नी सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें हर सेंटर रेफर कर दिया गया है।