बैरागी कैम्प की खाली पड़ी जमीन कुम्भ 2021 के लिए अखाड़ों को दी जाए : नरेन्द्र गिरी


हरिद्वार। आगामी 2021 महाकुम्भ मेले की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की दूसरे दिन भी बैठक जारी रही। बैठक के दूसरे दिन तीन प्रस्ताव पारित हुए। सभी तेरह अखाड़ो के प्रतिनिधियों ने इन प्रस्तावों पर अपनी सहमति जताई। इन सभी प्रस्तावों को 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा ।  
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि पहले प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि प्रयागराज में प्रशासन द्वारा पौराणिक मठ मंदिरो को तोड़ा जा रहा है जिसका अखाड़ा परिषद विरोध करता है। दूसरे प्रस्ताव में अखाड़ा परिषद ने तय किया है कि सूर्य उत्तरायण होते ही हरिद्वार महाकुंभ मेले का उद्घाटन किया जाएगा जिसमे देश के गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण भेजा जाएगा। अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वम् गृहमंत्री राजनाथ सिंह को निमंत्रण देने के लिए जाएंगे। वही नरेंद्र ने उत्तराखंड सरकार से माँग कि है कि जिन अखाड़ो के पास भूमि नही है उन अखाड़ो को हरिद्वार के बैरागी कैंप में भूमि दी जाए। बैरागी कैम्प में सरकार की 60 EKAD भूमि खाली पड़ी है उस भूमि पर अतिक्रमण ना किया जाए उस भूमि को कुम्भ 2021 के लिए अखाड़ो को दी जाए।