बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर, पति की मौत पत्नी घायल


लक्सर(जाने आलम): एक युवक की सड़क दुर्घटना में उस वक्त मौत हो गई जब पति और पत्नी लक्सर की ओर से रुड़की की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दंपत्ति डोशनी गांव के पास पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रही बुलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे करीब 45 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और बाइक पर पीछे बैठी युवक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको सीएचसी लक्सर भिजवाया गया जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है। आपको बताते चलें कि  घटना शाम करीब 6:00 बजे के आसपास की है बताया जा रहा है की सुनील उर्फ नीटू उम्र करीब 45 वर्ष और उसकी पत्नी दिनेश देवी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सिम्भालकी अलीपुर छुटमलपुर उत्तर प्रदेश लक्सर की ओर से रुड़की की ओर जा रहे थे। जैसे दोनों बाइक सवार पति-पत्नी डोशनी गांव के पास पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रही बुलेरो गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी को भी गंभीर चोट आई है। मौके पर जमा भीड़ द्वारा लक्सर पुलिस को सूचना दी गई  लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक और उसकी पत्नी को 108 की मदद से सीएचसी लक्सर भिजवाया। जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है। वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा का कहना है कि सूचना पर 108 एंबुलेंस को भेजा गया था जहां पर एक युवक की मौत हो गई है और एक महिला का इलाज चल रहा है 108 एम्बुलेंस पर तैनात महेश गिरी ईएमटी व पायलट मनदीप ने भी घायल को आनन-फानन में लक्सर सिविल अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टर ने तुरंत घायल महिला का उपचार शुरू कर दिया समय रहते अगर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो शायद महिला को भी नहीं बचा जा सकता था।