चारधाम पर श्राइन बोर्ड के फैसले ​के विरोध के बीच सरकार के फैसले का स्वागत किया


हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री को जोड़कर वैष्णो देवी तिरुपति बालाजी की तर्ज पर उत्तराखंड साइन बोर्ड गठन किए जाने की मांग का समर्थन करते हुए तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में मायादेवी प्रांगण से बिरला चौक तक सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया।
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में साइन बोर्ड बनाए जाने का दिल खोलकर स्वागत करते हुए साइन बोर्ड के नियमों को आगामी  2020 की चार धाम यात्रा में उसे लागू किए जाने की भी मांग की उत्तराखंड बनने के उपरांत 2013 की आपदा के घटनाक्रम से यह मांग उठती आई है वैष्णो देवी के तर्ज पर उत्तराखंड में भी साइन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में तीर्थ यात्रियों को  श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।


इस अवसर पर तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड बनने के उपरांत सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर वैष्णो देवी, तिरुपति जी के तर्ज पर उत्तराखंड साइन बोर्ड गठन करने की मांग की जाती रही है सरकार द्वारा साइन बोर्ड गठन करने के फैसले का तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति स्वागत करती है क्योंकि उत्तराखंड सरकार आने वाले समय मे उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को और भव्य बनाये जाने के प्रयास साइन बोर्ड के माध्यम से किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा जो लोग उत्तराखंड साइन बोर्ड के गठन का विरोध कर रहे है वह न्यायसंगत नही है क्योंकि विशेष पूजा-अर्चनाए, पूजा-पाठ कराये जाने के अधिकार स्थानीय पंडितो के पास ही रहेंगे इसीलिए विरोध करने का कोई औचित्य नही है।


उत्तराखंड साइन बोर्ड गठन किये जाने की मांग का समर्थन करते पैदल मार्च में आर.एस. रतूड़ी, रणजीत रावत, अशोक शर्मा, भूपेंद्र, मानसिंह, जयसिंह बिष्ट, मोहनलाल, छोटेलाल शर्मा, बालकिशन कश्यप, श्यामजीत, नन्दलाल शर्मा, रवि शर्मा, सचिन बिष्ट, गौरव चौहान, ओमप्रकाश भाटिया, देवेश, ओमप्रकाश कालियन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।