छुट्टी की सूचना में सुस्ती के चलते अधिकतर स्कूली छात्र पहुँचे स्कूल, अभिवावकों में रोष

 


हरिद्वार। हाड़ कंपाने वाली सर्दी ओर भारी कोहरे के बीच आज जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों के साथ एक तरह का अत्याचार हो गया है। मौसम की स्थिति खराब होने के बावजूद कल अवकाश घोषित नही किया आज जब सूचना आई तो बच्चे घर से निकल चुके थे। 
 इसे कार्यवाहक जिलाधिकारी की सुस्ती कहें या फिर उनके द्वारा जारी की गई छुट्टी की सूचना प्रसारित करने में लापरवाही या विलंब करने करने वाले अधिकारियों की गलती। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। खिली धूप में छूटी के लिये चर्चाओं में रहा जिला प्रशासन आज फिर अपनी सुस्ती की वजह से चर्चाओं में है, दरसल जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेंद्र चौधरी आज छुट्टी पर हैं और आज जिले के कार्यवाहक जिलाधिकारी ने सुबह 7.45 मिनट पर स्कूलों की छुट्टी घोषित की है जबकि बच्चें सुबह 7.30 बजे ही घरों से स्कूल जा चुके थे। जिलाप्रशासन की सुस्ती का खामयाजा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ा, वहीं सुस्ती से की गई छुट्टी सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई है, लोग दबी जुबान में कह रहे हैं, कार्यवाहकजिला जिलाधिकारी सुस्त, बच्चे पहुंचे स्कूल।