हरिद्वार। डीडीओ कोड की बहाली की मांग को लेकर हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का धरना 13 वे दिन भी जारी रहा। वही आज कर्मचारियों के समर्थन ऋषिकुल महाविद्यालय के शिक्षक और डॉक्टर भी उतर आये।
शिक्षकों और डॉक्टरों ने शैक्षिक कार्य और अस्पताल की ओपीडी ठप करके दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की हठधर्मिता के कारण डीडीओ कोड की बहाली नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया जाता तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
डीडीओ कोड बहाली की मांग को कर्मचारियों के समर्थन में उतरे ऋषिकुल महाविद्यालय के शिक्षक और डॉक्टर