हरिद्वार। साल 2015 में शासन द्वारा बंद किये गए डीडीओ कोड की बहाली की मांग को लेकर हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी आपस में ही भीड़ गए। प्रदर्शन में कुछ कर्मचारी तालाबंदी करते हुए तोड़फोड़ पर उतर आये। कुछ कर्मचारी तोड़फोड़ का विरोध करने लगे और इसी को लेकर उनमे तीखी नोकझोंक भी हुई। वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा समझने बुझाने के बाद ये मामला शांत हुआ।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले इस प्रदर्शन में कर्मचारियों के समर्थन में ऋषिकुल महाविद्यालय के शिक्षक भी उतर आये। कर्मचारियों का आरोप है कि शासन द्वारा साल 2015 में डीडीओ कोड को निरस्त कर दिया था.... तब से लेकर आज तक उन्हें समय पर वेतन नहीं मिला , पीएफ, जीपीएफ का भुगतान भी समय से नहीं होता.... कर्मचारियों और शिक्षकों ने चेतावनी दी है , यदि जल्द ही शासन ने डीडीओ कोड की बहाली नहीं की तो वे सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
डीडीओ कोड की बहाली की मांग को तालाबन्दी के दौरान आपस में भीड़े कर्मचारी, समझाने पर मामला हुआ शांत