हरिद्वार। हरिद्वार जिले के दो भाजपा विधायकों, देशराज कर्णवाल और कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन की लड़ाई पार्टी हाइकमान से लेकर हाइकोर्ट तक पहुँच गई लेकिन फिर भी दोनों के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नही ले रही है।
इस बार झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन की मूछों पर चुटकी ली है और सात दिन के बाद चैंपियन के जेल जाने की बात कही है। हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण सामरोह पहुँचे देशराज कर्णवाल ने कहा कि उनके द्वारा चैंपियन पर दर्ज एससीएसटी एक्ट मुकदमे में सात दिन बाद बड़ा फैसला आने वाला है जिसमे उनकी जीत होगी और चैंपियन की गिरफ्तारी। चैंपियन ने उन्हें ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेलने और मूंछे मुंडवाने की चेतावनी दी थी। लेकिन सात दिन बाद देखा जाएगा कि मूंछ कौन मूण्डवाता है।
देशराज और चैंपियन की जुबानी जंग नहीं ले रही रूकने का नाम, देशराज ने एक बार फिर चैंपियन की मूंछों पर ली चुटकी