हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत हो गई है। प्रेमनगर आश्रम में आयोजित इस बैठक सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
गुरूवार से प्रारम्भ हुए इस सम्मेलन के पहले सत्र में न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने अपनी व्यक्तिगत राय देते हुए कहा कि आधुनिक समय मे कोचिंग सेंटरो वाले छात्र छात्रायें जज बन रहे है, जो ठीक नही है। उन्होंने कहा कि एक जज बनने के लिए उसके पास अधिवक्ता का तीन से पाँच साल का अनुभव होना चाहिए ताकि उनमे अनुभव के आधार पर निर्णय लेने की क्षमता हो। इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों से माँग की है कि जज की परीक्षा में छात्रों को अधिवक्ता का 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य करना चाहिए। वही अधिवक्ताओं द्वारा इस अधिवेशन में देश के राम मंदिर जैसे मुद्दे पर आये निर्णय को लेकर भी गहन अध्ययन और चर्चा की जाएगी।
धर्मनगरी में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का तीन दिवसीय सम्मेलन प्रारम्भ