हरिद्वार। पुरानी दिल्ली, बल्लीमारान पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्निकांड में मारे गए श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की गई वही श्रमिकों के आश्रितों को दिल्ली सरकार द्वारा 24 घंटे के अंदर 10-10 लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नए ओम घाट पर मानव श्रृंखला बनाकर देश के असंगठित क्षेत्र व संगठित क्षेत्र के श्रमिक मजदूरों की सुरक्षा व देश मे श्रमिक आयोग बनाये जाने की की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पुरानी दिल्ली स्थित अनाज मंडी अग्निकांड में मारे गए श्रमिकों को दिल्ली केजरीवाल सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर तत्काल 10,00,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा देश में श्रमिकों का शोषण व उत्पीड़न आए दिन फैक्टरी प्रबंधन द्वारा किया जाता रहा है इसके दृष्टिगत श्रमिकों को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से सुरक्षा के संसाधन प्रदान किए जाने चाहिए ताकि श्रमिक अपने काम के दौरान सुरक्षा संसाधनों से अपनी रक्षा कर सकें चोपड़ा ने यह भी कहा पुरानी दिल्ली स्थित अनाज मंडी में जो फैक्ट्री चल रही थी वह शहरी क्षेत्र में कैसे चल रही थी इस अग्निकांड के पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए और उत्तराखंड सरकार को श्रमिकों की रक्षा के लिए सभी सेलाकुई हरिद्वार उधम सिंह नगर इत्यादि क्षेत्रों में चल रही है फैक्ट्रियों सर्च अभियान चलाकर श्रमिकों की रक्षा व सुरक्षा के लिए फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा श्रमिक कानूनों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी समीक्षा की आवश्यकता है।
पुरानी दिल्ली स्थित अनाजमंडी अग्निकांड में मारे गए श्रमिको के मुआवजे की मानव श्रंखला बनाकर मांग करते श्रमिको के प्रतिनिधि चंद्रेश कुमार, प्रदीप शर्मा, ओमप्रकाश, मोहित चिंतामणि सिंह, बलवंत सिंह, कृष्णा रावत, मोहित सैनी, मुकेश कुमार, गौरव चौहान, रवि प्रकाश, अमित सिंह बिष्ट, शैलेन्द्र सिंह चौहान, अश्वनी कुमार, राकेश कंडारी, प्रदीप भंडारी, खेम सिंह कंडारी, विनोद रावत, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश सिंह, मानसिंह, अरुण सिंह, नीरज नेगी, हरीश राजपूत, जितेंद्र, संजीव कुमार आदि सहित सैकड़ो श्रमिक शामिल रहे।