ग्रामीण क्षेत्रों के मापदण्ड अलग होने के चलते प्राधिकरण में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल नहीं करना चाहिए: सुरेश


हरिद्वार। उत्तराखंड में जिला विकास प्राधिकरण बनाये जाने के लिए गठित समिति ने हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में बैठक की। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित इस समिति के सभी सातो विधायकों समेत जिले के सभी निकायों के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विधायक मौजूद रहे। 



सीसीआर में हुई बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से पुरे हरिद्वार जिले में विकास प्राधिकरण बनाये जाने को लेकर सुझाव मांगे गए। ज्वालापुर विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने ग्रामीण क्षत्रो को प्राधिकरण में शामिल करने का विरोध किया और अपना सुझाव समिति को सौंपा। विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में निर्माण के मापदंड अलग होते है यदि प्राधिकरण में ग्रामीण क्षत्रो को शामिल किया गया तो इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।