हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बताया अपना गुरू


हरिद्वार। वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री और वो भी दोनों रावत। दोनों में ही आज कल जुबानी जंग जारी है। हाल ही में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोटापे वाले बयान पर हरीश रावत ने एक बार फिर से पलटवार किया। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना छोटा भाई बताया और छोटे भाई को गुरु मान लिया है। 
शनिवार देर शाल हरिद्वार पहुँचे हरीश रावत ने कहा की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के के कहने पर ही उन्होंने उपवास की सीरीज ही शुरू की है अगर वो कुछ और सीख देंगे तो वे उसका भी अनुशरण करेंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा की हरीश रावत को त्रिवेन्द्र सिंह रावत क्या जवाब देते है।