हरिद्वार जिले में धारा 144 सीआरपीसी लागू


हरिद्वार। जिला प्रशासन ने विभिन्न संगठनों, राजनीतिक, गैर राजनीतिक दलों, समुदायों , वर्गो द्वारा CAA एवं NRC के विरोध अथवा समर्थन में होने वाले धरना, प्रदर्शन ,सभायों को ध्यान में रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद हरिद्वार में धारा 144 सीआरपीसी लागू की है ।
पुलिस कप्तान की और से जारी वीडियों संदेश में कहा गया है कि जिले में धारा 144 सीआरपीसी लागू की गयी है ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही हिंसक घटनाओं से बचा जा सकें। साथ ही उन्होंने आम जन मानस को सोशल मीडिया से फैलायी जा रही किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील भी की है।