कुम्भ 2021 में भाजपा एक बार फिर पैसों की करेंगी बन्दरबांट: किशोर


हरिद्वार। कुम्भ 2021 मेले के निर्माण कार्यो में देरी पर साधु संतों की नाराजगी के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है। हरिद्वार पहुँचे उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्हें सरकार की कुम्भ मेले की कोई तैयारी दिखाई नही देती। उन्हें नही लगता कि सरकार इस कुम्भ मेले को ढंग से सम्पन्न करा पाएगी। 
आज हरिद्वार दौरे पर आए किशोर उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 2010 के कुम्भ में जितना पैसा तत्कालीन यूपीए सरकार ने निशंक सरकार को दिया था वो सारा पैसा भाजपा कार्यकर्ताओं की जेबों में गया और अब फिर 2021 में कुम्भ आने वाला है और इस बार तो राज्य और केन्द्र दोनों में ही भाजपा की सरकारें है इस बार फिर से कुम्भ के पैसों की बन्दरबांट होने वाली है। उन्होंने कुम्भ कार्यो में देरी पर साधु संतो की नाराजगी पर भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सच है कि कुम्भ मेले की कोई भी तैयारी धरातल पर नहीं दिखायी दे रही है केवल और केवल मीटिंगें ही हो रही है।