हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया का विरोध तेज हो गया है। अखाडा परिषद के पूर्व प्रवक्ता और अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करके कुंभ मेले में संचालन समिति का गठन करने की मांग सरकार से की है। अन्य संतों और समाजसेवियों के साथ पत्रकार वार्ता करने पहुंचे बाबा हठयोगी ने कहा कि अखाडा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री सरकार के करोड़ों रुपए की बंदरबांट के लिए खुद ही पदासीन हो गए हैं। कुंभ मेले में सभी अखाड़ों और संत संप्रदायों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो सरकार को कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए एक संचालन समिति का गठन कर देना चाहिए। वही हिन्दू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर ने भी अखाडा परिषद् पर ब्लैकमेलिंग और सरकार से धन ऐंठने का आरोप लगाया और राज्य सरकार से संचालन समिति गठित करने की पैरवी की।
कुम्भ मेला सम्पन्न कराने के लिए संचालन समिति का गठन करें सरकार : बाबा हठयोगी
• VIKAS CHAUHAN