हरिद्वार। आईएमए की जनपद इकाई ने यहां स्थानीय होटल में संपन्न हुए भव्य समारोह में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है उस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगे । मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार मदन कौशिक ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
मध्य हरिद्वार के एक स्थानीय होटल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हरिद्वार इकाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड में निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों कर सफल संचालन हेतु हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हरिद्वार को मेडिकल कॉलेज भी मिलेगा। मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों आईएमए की तरफ से उन्हें ज्ञापन मिला जिसमे निजी हॉस्पिटल, लैब्स नर्सिंग होम के सेटअप को लेकर कुछ दिक्कतें थी जिनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह और उनकी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य चिकित्साधिकारी सरोज नैथानी ने कहा की विभाग पूरी सामजंस्य के साथ काम कर रहा है तथा आपसी सहयोग से चिकित्सा व्यवस्था की बेहतरी के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बी. एस. जज एवं सचिव डीडी चौधरी की उपस्थिति में डॉ. दिनेश सिंह एवं डॉ. श्रीमाली को चार्ज सौंपा गया। कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जज एवं सचिव डी. डी. चौधरी ने संबोधित किया। डॉ. चौधरी ने उत्तराखंड के चिकित्सकों की समस्यायों को विस्तार से शहरी विकास मंत्री से साझा किया तथा साथ चिकित्सकों से भी विभिन्न समाजोपयोगी संकल्प लिए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संध्या शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. एन. के. अग्रवाल, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राम शर्मा, डॉ. अभिलाष सहित विभिन्न चिकित्सक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।