NH-58 पर धू-धूकर जल उठी टाटा सफारी कार। देखें वीडियो


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के nh-58 पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही टाटा सफारी कार धू धू कर जल उठी ।हालांकि सवारी के उतर जाने से  कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  बुधवार को रुड़की निवासी  सुनील पाल  अपने परिवार के साथ  हरिद्वार की ओर आ रहे थे  की  जूस कंट्री  के पास पहुंचते ही  उनकी टाटा सफारी कार में  शॉर्ट सर्किट  के कारण  आग लग गई  हालांकि  परिवारजनों को  गाड़ी से  उतार कर दूर कर लिया गया  लेकिन  पुलिस और फायर ब्रिगेड  के पहुंचने से पहले ही  गाड़ी चल कर राख हो चुकी थी।


देखें वीडियो----------->