ऊँ आरोग्यम योग मंदिर द्वारा योगिक लाइफ वैलनेस केन्द्र का शुभारम्भ


हरिद्वार। ऊँ आरोग्यम योग मंदिर द्वारा जनसेवा के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाते हुए बृज विहार कालोनी निकट नीलकंठ नेत्रालय लक्सर रोड पर 'योगिक लाइफ' नाम से एक वैलनेस सैंटर का उद्घाटन किया गया। 
कर्यक्रम का शुभारम्भ मनोज कत्याल अपर पुलिस अधीक्षक, योगी रजनीश, डाॅ. माधवी गोस्वामी, डाॅ. वी.के. अग्निहोत्री, डाॅ राजेन्द्र पराशर, डाॅ. संध्या शर्मा, कमला जोशी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात योगी रजनीश ने सभी को ध्यान का अभ्यास कराया जिसमें सभी ने आध्यात्मिक आनंद को प्राप्त किया। साथ ही बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य सभी का स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराना है।
योगिक लाईफ वैलनेस केन्द्र में प्रतिदिन योग कक्षाएं चलने के साथ ही आयुर्वेदाचार्यो की देखरेख में पंचकर्म चिकित्सा एवं रोग परामर्श की सुविधा भी रहेगी साथ ही बाहर से योग के इच्छुक साधको के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
ए.एस.पी. कुम्भ मेला  मनोज कत्याल ने सर्वप्रथम योगी रजनीश को जन कल्याण के लिए योगकि लाइफ की स्थापना पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग जीवन का अभिन््रन अंग है और इसका सभी को लाभ उठाना चाहिये। योग के माध्यम से हम अपने तन को स्वस्थ एवं मन को शांत रख सकते हैं।
       योगी रजनीश ने कहा कि यदि हम नियमित रूप से योग को अपने जीवन में अपना लें तो इस ब्रह्माण्ड में व्याप्त सकारात्मक ऊर्जाओं का सदुपयोग कर अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जा सकते हैं। योगी जी ने उत्तम जीवन शैली जीने के साधनों से अवगत कराया तथा प्रतिदिन योग अभ्यास करने से होने वाले लाभो को वर्णित करते हुए बताया कि इससे हमारा शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ ही मन भी शांत होकर चित्त एकाग्र होता है।
 आगे उन्होने कहा कि यहां पर प्रत्येक रविवार निशुल्क ध्यान का अभ्यास कराया जायेगा जिससे प्रतिभाग करने वाले निश्चित ही इसका लाभ उठा सकेगें तथा सम्पूर्ण हरिद्वार वासियों के साथ ही सम्पूर्ण विश्व को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, साथ ही समाज सकारात्मक ऊर्जा के साथ बेहतर जीवन जीने एवं उचित दिशा में आगे बढ़ने कि ओर अग्रसर होगा।
कार्य्रक्रम में मनोज गौतम, बालकृष्ण शास्त्री, आशीष अग्रवाल, दीपक मिश्रा, करुणा चैहान, मानसी मिश्रा रश्मि चैहान, डौली कौशिक, पूजा वालिया, गुंजन दुबे, संध्या मिश्रा तथा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।