हरिद्वार। केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन बिल का अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ने समर्थन किया और इस बिल का विरोध करने वाले नेताओ पर पलटवार भी किया है। हरिद्वार पहुंचे अखाडा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बिल फाड़ने पर कड़ा विरोध जताते हुए उन्हें देशद्रोही तक बता दिया। नरेंद्र गिरी ने कहा कि ओवैसी देशद्रोही है बिल फाड़ने के आरोप में उस पर देश देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए। उसको पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
वही नरेंद्र गिरी नेकहा इस बिल के विरोध से कांग्रेस और भी ज्यादा धरातल में चली जाएगी। कांग्रेस ने हमेशा दोहरा चरित्र अपनाया है इसलिए मदर टेरेसा जैसी महिला ने भारत में हजारों लोगो को सेवा के नाम पर ईसाई बना दिया। लेकिन अब कांग्रेस की समझ में हिन्दू आने लगे है इसलिए राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूम रहे है।
ओवैसी देशद्रोही,संसद में बिल की कॉपी फाड़ने पर हो देशद्रोह का मुकदमा : नरेन्द्र गिरी