प्रभारी मेलाधिकारी ने घाट निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहीर करते हुए तेजी लाने के आदेश दिए


हरिद्वार। प्रभारी मेलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र द्वारा कनखल दरिद्र भंजन मन्दिर क्षेत्र में अंडर ग्राउंड बिजली कार्य का निरीक्षण किया गया । सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए गए राधाकृष्ण मन्दिर के पास सड़क के खम्भों को हटाने के निर्देश दिए गए । 
शुक्रवार को प्रभारी मेलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र अन्डर ग्राउड बिजली तारों के कार्य निरीक्षण को कनखल क्षेत्र के दौरे पर पर थे। सबसे पहले दरिद्र भंजन मन्दिर के पास सड़क के मध्य स्थित 11 हज़ार kv खम्बे को भी हटाने को कहा गया जिसके बाद श्मशान घाट के पीछे के ट्रांसफार्मर को थोड़ा पीछे हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही बस्तीराम पाठशाला के पास बन रहे पुल के कार्य को तीव्र गति देने के निर्देश दिए गए । प्रभारी मेलाधिकारी द्वारा बस्ती राम पाठशाला के पास घाट निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी भी व्यक्त की गई । मौके पर स्थानीय जनता के साथ सम्बंधित विभाग व मेलाधिष्ठान के कर्मी उपस्थित थे ।