प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों का रुकेगा वेतन!


हरिद्वार। निष्ठा कार्यक्रम के तहत जनपद हरिद्वार में शुरू हुए अध्यापकों के सेवारत प्रशिक्षण में सूची में नाम न होने के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्यवाही आरंभ हो गई है। विदित हो कि निष्ठ कार्यक्रम के तहत अध्यापकों का सेवारत प्रशिक्षण शुरू किया गया। अकेले बहादराबाद में मिली जानकारी के अनुसार  प्रथम बैच के 16 शिक्षक डायट द्वारा सूची जारी होने के बाद भी अनुपस्थित थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके वेतन रोकने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।