हरिद्वार । धर्मनगरी के सुमन नगर टिहरी विस्थापित में इस दिनों पुलिस चौकी पर कुछ बिल्डरों की नजर बनी हुई है जिसका ग्रामिणों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों के हर दुख सुख में उनके साथ खड़ी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट भी ग्रामिणों के साथ खड़ी है और ट्रस्ट के अध्यक्ष का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर चौकी की भूमि को भू—माफियाओं के कब्जे में नहीं जाने देंगें।
अभी हाल ही में कुछ प्रोपर्टी डीलरों द्वारा चौकी पर कब्जे का प्रयास भी किया गया था जिसमें ग्रामीणों द्वारा उन प्रोपर्टी डीलरों को वहां से खदेड़ा गया। जिसके बाद कुछ भू—माफियाओं द्वारा ग्रामीणों और उनका समर्थन करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ पैसों के लेनदेने की बात भी कही। जिस पर ग्रामीणों द्वारा उन भू—माफियाओं का और विरोध किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों के हर दुख सुख में साथ देने वाली जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने भू—माफियाओं को आढे हाथ लेते हुए कहा कि अगर भू—माफिया 5 लाख क्या 50 करोड़ की भी बात करते है तो भी ग्रामीण और जन कल्याण सेवा ट्रस्ट किसी भी कीमत पर पुलिस चौकी की भूमि भू—माफियाओं के कब्जे में नहीं जाने देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें कितना ही सघर्ष करना पढ़ें, जन कल्याण सेवा ट्रस्ट हमेशा अपने क्षेत्रवासियों के साथ खड़ी है।
पुलिस चौकी की जमीन किसी भी कीमत पर भू-माफियाओं के हाथ नहीं लगने देंगे:- प्रदीप चौधरी