पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन में शिवा भाई को प्रदेश सचिव की कमान

हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन, उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में आयोजित की गई कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन को तेज करने के बारे में विचार विमर्श किया गया जिसके तहत प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जनपद हरिद्वार से पेंशन आंदोलन के सक्रिय सिपाही जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी डॉ शिवा अग्रवाल का कद बढ़ाते हुए उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में प्रचार-प्रसार सचिव की जिम्मेदारी दी गई है । डॉक्टर शिवा अग्रवाल को नई जिम्मेदारी दिए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए जिला समन्वयक रोहित शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जिले को प्रतिनिधित्व मिलना गौरव की बात है। जिला संयोजक जितेंद्र कुमार ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है जिसको लेकर रहेंगे। सहसंयोजक अजय कुमार चौहान ने कहा कि श्री अग्रवाल ने पेंशन आंदोलन में बढ़ चढ़कर सहयोग किया है। उनको मिली जिम्मेदारी से इस आंदोलन को अत्यधिक धार मिलेगी। नवनियुक्त प्रदेश सचिव डॉ. शिवा अग्रवाल ने कहा कि पेंशन की लड़ाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में तीव्र किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर विकास शर्मा को प्रांतीय संरक्षक चुना गया है।