सगे भाइयों ने की आठ लाख के सीमेंट की लूट, मकान बनाने से पहले गिरफ्तार


लक्सर(जाने आलम): लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी खादर गांव के पास पेट्रोल पंप से 4 दिन पहले सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी जिसमें सीमेंट के 400 कट्टे लदे थे इसकी तहरीर लक्सर कोतवाली में दी गई थी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में एक टीम गठित की गई थी जो लगातार चोरों की तलाश कर रही थी, लक्सर कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल अपने साथियों सहित मुजफ्फरनगर पहुंचे और मुजफ्फरनगर के एक गांव में जा रहे थे तभी सामने से एक सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी जिसको वादी ने पहचान लिया। चौकी इंचार्ज ने अपने साथियों सहित घेराबंदी कर चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली ले जा रहे युवकों को पकड़ने का प्रयास किया मौके से एक युवक को पकड़ लिया गया है और एक भागने में कामयाब रहा। एसपी देहात ने पीसी कर बताया कि 4 दिन पहले सीमेंट से लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया था जिस पर टीम बनाकर चोरों की तलाश की जा रही थी माल सहित ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर लिया गया है जिसकी कीमत लगभग ₹8 लाख बताई जा रही है। दोनों सगे भाइयों ने ही ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी किया था जिसका नाम साजिद पुत्र मौसम निवासी ग्राम हाशिमपुरा थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम मालीरा कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया तथा एक अन्य लड़का मुनव्वर पुत्र मौसम जो पकड़े गए लड़के का भाई है। मौके से फरार हो गया जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीम में शामिल वीरेंद्र सिंह नेगी कोतवाली प्रभारी लक्सर उप निरीक्षक मनोज नौटियाल कस्बा इंचार्ज लक्सर उपनिरीक्षक जसवीर सिंह नेगी उप निरीक्षक नवीन चौहान कास्टेबल संजय कुमार कांस्टेबल गंगा सिंह कांस्टेबल मुकेश चौहान कांस्टेबल मनोज मलिक कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे।